allbramhan@gmail.com +91-9424289989 Rewa M. P. India

Make Donation Day

15 March 2023
Kailaspuri Rewa Madhya Pradesh India
Wed 15,  12:00 am - Mar 12,  12:00 am
ब्राह्मण समाज

ब्राह्मण को क्या नहीं करना चाहिए / ब्राह्मण के नियम

ब्राह्मणों को हमेशा सात्विक और शाकाहारी भोजन ही करना चाहिए. ब्राह्मणों को हमेशा भोजन करते समय मौन धारण करके भोजन करना चाहिए. अगर भोजन के दौरान कुछ कार्य हैं. तो उसे इशारे से बताना चाहिए. ब्राह्मण को कभी भी भोजन में कमियां नहीं निकालनी चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से अन्नदेवता का अपमान होता हैं. इसलिए जो भी भोजन मिले ख़ुशी-ख़ुशी खा लेना चाहिए. ब्राह्मणों को हो सके तो पत्तल या पित्तल के बर्तन में भोजन करना चाहिए. काफी ब्राह्मण श्राद्ध पक्ष में पितरों की पूजा करवाने के लिए जाते हैं. वहां ब्राह्मणों को भोजन करवाया जाता हैं. कुछ मान्यता के अनुसार ब्राह्मणों को श्राद्ध का भोजन सिर्फ तीन बार ही करना चाहिए. इससे अधिक बार भोजन नहीं करना चाहिए.

Joining ब्राम्हण-समाज विप्र-समाज Group